Real Betis vs Barcelona : रियल बेट्स बनाम बार्सिलोना (Real Bets vs Barcelona) ला लिगा स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट (La Liga Football Tournament) के दौरान एक और जीत हासिल करने में कामयाब रहे और इस दौरान ने करिश्माई ढंग से खेल खेलते हुए अंत के समय तक गोल मारकर रियल बेट्स के खाते में हार और अपने खाते में जीत के साथ अगले सीजन के लिए चैंपियंस लीग में जाने हेतु क्वालीफाई भी कर लिया है।
रियल बेटिस बनाम बार्सिलोना (Real Bets vs Barcelona Match) मैच की बात करें तो मैच बार्सिलोना के पक्ष में 2-1 के गोल से रहा। नतीजा यह था कि आगामी अगले सत्र के चैंपियंस लीग में बार्सिलोना ने सीधे-सीधे क्वालीफाई कर लिया।
रियल बेटिस बनाम बर्सिलोना मैच (Real Bets vs Barcelona Match) में खेल की गतिविधियों की बात करें तो रियल बेटिस की ओर से अनु फ़ाती ने खेल समाप्ति के लगभग कुछ मिनट पहले अर्थात 76 मिनट पर पहला गोल मैच का मारा जोकि बार्सिलोना के पक्ष में था।
बार्सिलोना की ओर से अर्जित की गई पहली गोल का जवाबी कार्यवाही करते हुए रियल बेटिस की ओर से पहला और एकमात्र गोल महज 3 मिनट के अंतराल के बाद मार्क बार्थरा की ओर से 79 मिनट पर किया गया।
रियल बेटिस बनाम बर्सिलोना (Real Bets vs Barcelona Match) एक-एक की बराबरी से ड्रॉप चल रही थी परंतु जॉर्डी अल्बा की ओर से 90 मिनट के बाद मिले एक्स्ट्रा टाइम के दौरान गोल मार्केट गोल के अंतर को बार्सिलोना के पक्ष में 2-1 से कर दिया।
रियल बेटिस बनाम बर्सिलोना के बीच में बोल के नियंत्रण की बात करें तो बोल का नियंत्रण बार्सिलोना के पक्ष में रहा और नतीजा यह रहा कि पहला गोल भी बार्सिलोना की ओर से आया।
42 फ़ीसदी नियंत्रण के साथ रियल बेटिस मैदान में बनी हुई थी और रोचक बात यह था कि बार्सिलोना के पास सबसे ज्यादा बॉल का नियंत्रण होने के बाद भी फुटबॉल से शार्ट के प्रयास ही 11 बार किए गए जिसमें से 5 ही टारगेट पर थे।
बार्सिलोना की तुलना में रियल बेटिस की बात करें तो रियल बेटिस ने बार्सिलोना की तुलना में 14 बार गोल के प्रयास किए जिसमें से पांच गोल शॉर्ट ऑन टारगेट के तौर पर थे जिसमें से केवल एक ही गोल के रूप में बदला।
उपरोक्त इनपुट के आधार पर हम पाते हैं कि बार्सिलोना का डिफेंस और गोलकीपर इन काफी मजबूत रहा जहां बॉल पर नियंत्रण के मामले में बार्सिलोना कामयाब रही तो वही रियल बेटिस शॉर्ट्स को मारने में कामयाब रहे।
तो इसी दौरान सबसे ज्यादा सर्च मारने में रियल बेटिस कामयाब रही तो वहीं लक्ष्य की ओर टारगेट कर कर मारे गए शॉर्ट्स में दोनों बराबर रहे परंतु यहीं पर जाने वाली बात है कि अंत में नतीजा 21 से बार्सिलोना के पक्ष में है क्योंकि बार्सिलोना का डिफेंस और गोलकीपर रियल बटिस से ज्यादा बेहतर था।
चैंपियंस लीग क्वालीफाई होने पर बोले बार्सिलोना मैनेजर-
मैच समाप्ति के बाद बार्सिलोना मैनेजर जावी ने कहां की यह और भी कठिन सीजन हो सकता था लेकिन नवंबर में आने के बाद से टीम ने अच्छी प्रतिस्पर्धा की है।
यह भी पढ़ें…