50MP कैमरे के साथ Redmi 14C स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फुल डिटेल्स

2
36
Redmi 14C price

Redmi 14C: रेडमी कम्पनी अपने ग्राहकों को के लिए बाजार में स्मार्टफोन को लॉन्च करि रहती हैं, इसी कड़ी में कम्पनी ने अपना एक और तुरुप का ईका पेश कर दिया हैं। इस फोन का नाम Redmi 14C हैं। बाजार में इस फोन को बेहद ही एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया हैं।

Redmi 14C मोबाइल में 5,160mAh की दमदार बैटरी के साथ 50MP रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। रेडमी का यह फोन स्टाइलिश डिजाइन में आता है। फोन के बैक में सर्कुलर रिंग वाला कैमरा और डुअल टोन कलर डिजाइन दिया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Redmi 14C Specifications

Display: Redmi 14C मोबाइल में ब्रांड ने 6.88 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया है। इस पर 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ लॉन्च किया गया हैं।

Processor: रेडमी के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G81-अल्ट्रा प्रोसेसर लगा हुआ है। यह डुअल 2GHz कॉर्टेक्स A75 + हेक्सा 2GHz 6x कॉर्टेक्स A55 CPU और ग्राफिक्स के लिए ARM माली-G52 2EEMC2 GPU के साथ आता है।

RAM & Storej: इस फोन में मिलने वाली रैम और स्टोरेज की बात करे तो कंपनीने 4GB, 6GB, 8GB LPDDR4X RAM के साथ 128GB और 256GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन लेकर आई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।

Camera: Redmi 14C में यूजर्स को f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का रियर प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा वाला डुअल सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है।

Battery: पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में यूजर्स को 5160mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 18W चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कुल मिलकर यह लंबा बैकअप और जल्दी चार्ज होने में सक्षम है। Redmi 14C मोबाइल ब्रांड के Xiaomi HyperOS के साथ Android 14 पर आधारित रखा गया है।

अन्य फीचर्स की बात करे तो डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर,3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए USB टाइप सी पोर्ट शामिल है।

Redmi 14C Price

Redmi 14C को Czechia में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत CZK 2,999 (लगभग 11,100) रुपये है। यह बजट फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB वेरिएंट में आता है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत CZK 3,699 (लगभग 13,700 रुपये) है। इसे Dreamy Purple, Midnight Black, Sage Green और Starry Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

भारत में Jio Phone 5G फोन आज होगा लॉन्च, जानें कीमत

2 Comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here