नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोई बड़ा धमाका नहीं कर पाया हो, लेकिन सीजन के 23वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 17 गेंदों में 3 चाैकों व 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, रोहित ने टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली के करीब पहुंचे
रोहित के लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय टीम के साथी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि अब कोहली को भी पछाड़ने के लिए रोहित तैयार हैं। कोहली के नाम 342 पारियों में 10499 रन दर्ज हैं।
गेल हैं टाॅप पर
विंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह 463 मैचों में 14,562 रन बना चुके हैं। उनके नाम सबसे ज्यादा शतक व छक्के लगाने का रिकाॅर्ड भी दर्ज है, जिसे तोड़ पाना आसान काम नहीं है। पाकिस्तान के शोएब मलिक (11,698), विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (11,474), फिंच (10,499), कोहली (10,379) और डेविड वार्नर (10,373) भी रोहित से पहले टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें…