India vs New Zealand Test: बेंगलुरु टेस्ट में कीवी गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया बुरी तरह धराशाई हो गई। भारतीय टीम की बैटिंग यूनिट कमाल करने में नाकाम रही और महज 46 रनों के कुल स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गई।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद रोहित शर्मा ने पिच को लेकर अहम अपडेट दिया है। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का जिम्मा अब रोहित शर्मा ने खुद आगे आकर लिया है। उन्होंने गलती स्वीकार की है।
भारतीय कप्तान ने कहा कि पहले बैटिंग करने का मेरा फैसला गलत था। मैं एक सपाट पिच की उम्मीद कर रहा था लेकिन मैं इस विकेट को अच्छी तरफ से पढ़ने में नाकाम रहा। विराट कोहली को नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराने के फैसले को लेकर भी रोहित ने प्रतिक्रिया दी है।
रोहित ने ने आगे कहा कि केएल और सरफराज की बैटिंग पोजीशन पर हम कोई बदलाव नहीं चाहते थे। इस वजह से विराट कोहली ने नंबर तीन पर आकर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। जब कोई सीनियर ऐसा करता है तो यह एक अच्छा संकेत है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को बारिश के कारण टॉस नहीं हुआ था। आज भी कंडीशंस ओवरकास्ट थी और कीवी तेज गेंदबाजों ने इसका भरपूर फायदा उठा लिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को टिकने का मौका तक नहीं दिया। गेंद भी ऐसे हिल रही थी जैसे इंग्लैंड में हिलती है।
यह भी पढ़ें…