Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी 2024 में संजू सैमसन ने अपने फर्स्ट-क्लास करियर का 11वां शतक लगाकर भारतीय टीम में सिलेक्शन को लेकर मजबूती दे दावा ठोका है।
सैमसन ने इंडिया डी के लिए खेलते हुए शतक लगाया और वो केरल के खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। सचिन बेबी (18) और रोहन प्रेम (13) उनसे आगे हैं।
संजू सैमसन ने 95 गेंद में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इसी मैच में इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे, लेकिन सैमसन ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए इंडिया बी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दूसरे दिन सैमसन की पारी 106 रन के स्कोर पर समाप्त हुई। उन्हें नवदीप सैनी ने नितीश कुमार के हाथों कैच करवाया।
रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे सैमसन
संजू सैमसन का दिलीप ट्रॉफी में चयन भी नहीं हुआ था, लेकिन ईशान किशन के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें इंडिया डी के स्क्वाड में स्थान मिला था। हालांकि यह शतकीय पारी खेलकर सैमसन ने भारतीय टीम में आने के लिए मजबूती दे दावा ठोका है, लेकिन ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और केएल राहुल पहले ही इस लिस्ट में शामिल हैं।
ऐसे में सैमसन के लिए टीम इंडिया में वापस आना आसान नहीं होगा. संजू सैमसन के फर्स्ट-क्लास करियर पर नजर दौड़ाएं तो उन्होंने 3,700 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। अपने करियर में उन्होंने 11 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए है।
यह भी पढ़ें…
भारत में इस दिन लॉन्च होगा Samsung galaxy M55s 5G स्मार्टफोन
[…] Duleep Trophy 2024: संजू सैमसन का आलोचकों को करारा… […]