Bigg Boss 18: घर से बाहर आते ही Sara Khan ने किए ये 5 बड़े खुलाले

Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 से सारा अरफीन खान इविक्ट हो गई हैं। सारा ने बिग बॉस के घर में जमकर तोड़फोड़ की थी, जिसके चलते वीकेंड का वार में सलमान खान ने सारा खान को शो से बाहर का रास्ता दिखाया। बिग बॉस के घर में सारा की आखिरी बार करणवीर मेहरा से भयंकर लड़ाई हुई थी और अब शो से बाहर आने के बाद सारा अरफीन खान ने पांच बड़े खुलासे किए हैं। सारा ने करणवीर मेहरा से लेकर शो के विनर तक की बात की है। आइए आपको सारा की पांच बड़ी बातें बताते हैं।

सारा ने अपने इविक्शन का सारा इल्जाम कशिश कपूर पर लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि वह कशिश को सपोर्ट करने के चक्कर में ही शो से इविक्ट हुई हैं। वह उसका सपोर्ट कर रही थीं और आखिर में कशिश ने ही उसे बुरा बना दिया। इस वजह से पूरा घर भी सारा के खिलाफ हो गया था।

सारा अरफीन खान ने विनर के नाम का भी खुलासा कर दिया। सारा ने माना है कि इस शो का विनर रजत दलाल होने वाले हैं। सारा का मानना है कि अगर घर में किसी पर विश्वास किया जा सकता है तो वह सिर्फ रजत हैं। उन्होंने मेरा हर मौके पर साथ दिया है। रजत में विनर बनने की हर क्वालिटी है।

सारा ने अपने इंटरव्यू में अविनाश मिश्रा के बारे में भी बात की। सारा ने बताया कि घर में अविनाश से बचकर रहना चाहिए। मुझे घर में विवियन डीसेना से खतरा था, लेकिन अविनाश तो घर में रिश्ते बनाता और तोड़ता रहता है।

सारा अरफीन खान ने बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू दिया, जिसमें खुलासा किया कि उन्हें शो में सबसे ज्यादा चिढ़ करणवीर मेहरा को देखकर ही मचती थी। सारा का कहना है कि करण घर में बिल्कुल भी वैसे नहीं हैं, जैसे वह बाहर असल जिंदगी में है।

सारा अरफीन खान ने इस इंटरव्यू में करणवीर मेहरा के खिलाफ कई बातें कही हैं। सारा ने करण को दोगला इंसान होने का टैग दिया है। सारा का कहना है कि वह अंदर से कुछ और है और बाहर से कुछ और। सारा कका कहना है कि पता नहीं घर में आने वाले लोग करण की तारीफ क्यों करते हैं।

सारा अरफीन खान कई बार बिग बॉस में अपना आपा खो चुकी हैं। वह शो में कई बार खुद को भी मार चुकी हैं। सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुआ था,जिसमें वह खुद को थप्पड़ मार रही थीं।

Read Also:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment