Homeन्यूज़Shah Rukh Khan को कस्टम अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका, लगाया...

Shah Rukh Khan को कस्टम अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका, लगाया 7 लाख का जुर्माना

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और उनकी टीम को शुक्रवार की देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया था। बताया जा रहा है कि उनके बार महंगी घडियां थीं और वह कस्टम ड्यूटी चुकाने के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकले। हालांकि, शाहरुख खान और उनकी टीम की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है।

शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी बाकी टीम मेंबर्स के साथ शारजाह गए थे। वह शुक्रवार की देर रात प्राइवेट चार्टड प्लेन से मुंबई लौटे। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके सामान कई महंगी घड़ियों के खाली डिब्बे मिले। इनको लेकर हुई पूछताछ में सामने आया कि इसमें 18 लाख रुपये की महंगी घड़ियां थीं। इसके लिए उन्हें करीब 7 लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी।

Shah Rukh Khan के बॉडीगार्ड से हुई पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया, शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी एयरपोर्ट से बाहर निकल गए थे लेकिन उनके बॉडीगार्ड रवि सिंह और टीम के बाकी मेंबर्स को रोक लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। एक घंटे तक पूछताछ करने के बाद रवि सिंह को कस्टम अधिकारियों ने छोड़ा।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि कस्टम अधिकारियों ने कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए कहा। इस पर शाहरुख खान के सहमत होने पर उन्हें जाने दिया गया। बताते चलें कि शाहरुख खान शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर में भाग ले गए थे। यहां पर शाहरुख खान को ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News