Shahjahanpur: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतरी बस, एक की मौत; 13 घायल

0
17
UP News

Shahjahanpur News: यूपी के कांट-जलालाबाद रोड पर पिपरोला चौकी के पास शाहजहांपुर डिपो की अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। हादसे में तीन महिलाओं समेत 14 लोग घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में कांट थाना क्षेत्र के गांव गुरथना निवासी राजीव (55) की मौत हो गई। यात्रियों के मुताबिक, चालक नशे में था।

शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद को जाने वाली अनुबंधित बस में 42 यात्री थे। बरेली मोड़ से रोडवेज बस कांट की ओर रवाना हुई। दोपहर करीब तीन बजे पिपरोला पुलिस चौकी के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहराई में जा गिरी।

हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस से उतरने को लेकर जल्दबाजी में भी कुछ यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने 14 घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा।

पुलिस के अनुसार, राजीव, आकाश, नेत्रपाल, कौशल कुमार, मुकेश, हुस्नआरा, मोहम्मद नेहाल, जदुवीर, उमेश, विमलेश, ज्ञानदीप सक्सेना, कांति देवी, विमला, कुलदीप का उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल कांट के गुरथना निवासी राजीव की मौत हो गई। राजीव का सिर बस के अंदर लोहे के पाइप से टकरा गया था। शेष घायलों को हल्की चोट आने के चलते छुट्टी दे दी गई। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि सूचना आने के बाद पुलिस ने बचाव कार्य को शुरू कराया था।

यह भी पढ़ें…

National Film Award 2024: मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here