IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने मैदान पर बल्ले से ऐसा बवाल काटा कि वानखेड़े में बैठे दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए। दे चौके-दे छक्के ठोक रहाणे ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली। डेवॉन कॉनवे के डक पर आउट होने के बाद आए रहाणे ने आते ही विस्फोटक बल्लेबाजी की और महज 19 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े कर दिए।
रहाणे ने लगाया सबसे तेज अर्धशतक
इस मैच में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। उन्होंने क्रीज पर आते ही छक्के-चौकों की बरसात कर दी। रहाणे ने 19 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर लिए। इस दौरान रहाणे ने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। रहाणे 27 गेंदों में 61 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे।
6⃣4⃣4⃣4⃣4⃣
23 runs off the fourth over 🔥🔥@ajinkyarahane88 on song 🎶🎶
Follow the match ▶️ https://t.co/rSxD0lf5zJ#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/deSvY5UkUq
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023