Dinesh Karthik ने IPL से लिया संन्यास, बनाए ये खाश रिकॉर्ड

0
1
Dinesh Karthik ने IPL से लिया संन्यास

Dinesh Karthik IPL Retirement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बुधवार को एक बार फिर बड़े मैच में फ्लॉप रही। अहमदाबाद के स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स ने करारी शिकस्त दी। इस मैच के बाद RCB के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने IPL से संन्यास का ऐलान कर दिया।

दिनेश कार्तिक उन्होंने मैच के बाद ग्लव्स उतारकर फैंस और आरसीबी टीम का आभार भी जताया। इसके साथ ही जियोसिनेमा ने उनके संन्यास पर मुहर लगा दी है। कार्तिक ने इससे पहले संन्यास का हिंट दिया था।

दिनेश कार्तिक ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ करियर की शुरुआत

दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी से पहले डेब्यू किया था। उन्होंने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ करियर की शुरुआत की। कार्तिक ने 16 साल में 6 टीमों के लिए खेला। इसमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम शामिल हैं।

दिनेश कार्तिक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए

दिनेश कार्तिक ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। कार्तिक के नाम 250 से ज्यादा मैचों में खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। कार्तिक इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 16 साल में 257 मैच खेले। लिस्ट में एमएस धोनी 264 मैचों के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।

आईपीएल करियर में जड़े 4500 से ज्यादा रन

कार्तिक विकेटकीपर के तौर पर 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 4842 रन बनाए। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 10वें नंबर के बल्लेबाज हैं। कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 22 अर्धशतक भी जमाए।

इस सीजन दिखाई शानदार फॉर्म

इस सीजन की बात करें तो कार्तिक गजब की फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 15 मैचों में 36.22 के औसत और 187.36 के स्ट्राइक रेट से 326 रन जड़े। जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। कार्तिक ने सीजन में 27 चौके और 22 छक्के जमाए। दिनेश कार्तिक आईपीएल के डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…

Shahrukh Khan की अचानक बिगड़ी तबीय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here