पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, भारतीय क्रिकेट के लिए IPL सबसे अच्छी चीज

0
169

IPL: भारतीय टीम लगातार लंबे समय से आईसीसी टूर्नामेंट में फेल होते आ रही है। भारत ने साल 2013 में अंतिम आईसीसी ट्राफी अपने नाम किया था। टीम इंडिया के प्रदर्शन से नाराज फैंस आईपीएल को लेकर कई बार सवाल खड़े कर चुके है।

फैंस के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल की वजह से आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर इसे लेकर कुछ और ही मानते हैं। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी चीज आईपीएल की शुरूआत है। गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में दो बार चैंपियन बनाया था।

IPL को लेकर क्या बोले गंभीर

आईएनएस ने शनिवार को गौतम गंभीर ने कहा कि, “मैं यह कहना चाहता हूं कि भारतीय क्रिकेट में आईपीएल सबसे अच्छी चीज हुई है लेकिन हर बार जब भारतीय क्रिकेट में अच्छा नहीं करते है तो सारी जिम्मेदारी आईपीएल पर आती है जोकि उचित नहीं है। यदि हम आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा नहीं करते हैं तो खिलाड़ियों को दोष दीजिए, उनके प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराइए लेकिन आईपीएल पर उंगली मत उठाइये।”

ICC टूर्नामेंट में फेल के बाद IPL पर इल्जाम

आईपीएल में 154 मैच खेलने वाले गंभीर ने कहा कि, “आईपीईएल के आने से खिलाड़ियों में वित्तीय सुरक्षा की भावना आई है। एक खिलाड़ी 35-36 की उम्र तक ही कमा पाता है आईपीएल उसे वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है जो महत्वपूर्ण है।” इस साल भी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बाहर हो जाने के बाद फैंस ने आईपीएल को लेकर सवाल उठाए थे। इस साल के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर आईपीएल को लेकर लोगो ने अपना गुस्सा निकाला था।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here