Homeन्यूज़Haris Rauf ने रचाई शादी, पत्नी ने हाथ पर लिखवाया HR150

Haris Rauf ने रचाई शादी, पत्नी ने हाथ पर लिखवाया HR150

Haris Rauf: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने उनके साथ पढ़ चुकीं मुज्ना मासूद मलिक से शादी कर ली है। इन दोनों की शादी शनिवार को इस्लामाबाद में हुई। इन दोनों की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।

इन तस्वीरों में हारिस सफेद रंग की शेरवानी पहने हुए हैं। वहीं उनकी पत्नी ने भी सफेद लहंगा पहना हुआ है जिस पर सुनहरे रंग की एम्ब्रोयडरी हुई है। हारिस की पत्नी ने अपने हाथ पर मेहंदी लगवाई है और इससे HR 150 लिखवाया है। उनकी ये फोटो भी जमकर वायरल हो रही है।

Haris Rauf Is Getting Married With Model And Designer Muzna Masood Malik – Health Fashion

शादी में पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ियों ने शिरकत की। इसमें शनिवार को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किए गए शाहिद अफरीदी, उनके होने वाले दामाद शाहिन शाह अफरीदी, लाहौर कलंदर्स के समीर राणा, आतीफ राणा, आकिब जावेद भी शामिल हुए। हारिस ने रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन इसी मैच में वह चोटिल हो गए थे और फिर सीरीज से बाहर हो गए थे।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News