HomeखेलIPL 2025 Mega Auction की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स

IPL 2025 Mega Auction की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानि (IPL) आईपीएल के आगामी सीजन के मेगा ऑक्शन कि तारीखों का ऐलान किया जा चूका है। यह मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित होगा, जिसमें दुनिया भर के टॉप खिलाड़ियों की बोली लगेगी। IPL गवर्निंग काउंसिल ने इस बड़े आयोजन के लिए तारीख, जगह और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जारी की हैं।

IPL के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 नवंबर को पूरी हो चुकी है। IPL गवर्निंग काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 1165 खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि 409 खिलाड़ी विदेशी हैं। इनमें से 320 खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेल चुके हैं, जबकि 1224 खिलाड़ी अब तक अनकैप्ड हैं। इसका मतलब है कि ये 1224 खिलाड़ी अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू नहीं कर पाए हैं।

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार भारत के बजाय सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित किया जा रहा है। यह पहली बार है जब IPL का मेगा ऑक्शन विदेश में हो रहा है, जिससे खिलाड़ियों और टीमों के मालिकों में भी एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार की नीलामी में सऊदी अरब में क्रिकेट का बढ़ता क्रेज और वहां के दर्शकों के रुझान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वही आपको बता दे कि IPL में हर तीन साल बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाता है, जिसमें टीमों में बड़े बदलाव किए जाते हैं।

इस बार IPL की सभी टीमों को ऑक्शन के लिए कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स दिया गया है। इस पर्स में वे अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती हैं। हर तीन साल पर IPL में मेगा ऑक्शन का आयोजन होता है, जिसमें टीमों में कई बदलाव देखने को मिलते हैं।

रीटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची

IPL की 10 टीमों ने 31 अक्टूबर को अपने रीटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की थी। इस सूची में कुल 46 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं जिन्हें उनकी टीमों ने फिर से बरकरार रखा है। हालांकि, कई प्रमुख खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है। जैसे कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रीटेन नहीं किया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया है।

IPL में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा

रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ियों के बाद सबसे अधिक संख्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की है। साउथ अफ्रीका के कुल 91 खिलाड़ियों ने इस मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 76, इंग्लैंड के 52, न्यूजीलैंड के 39 और अफगानिस्तान व श्रीलंका के 29-29 खिलाड़ियों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है।

सभी टीमों ने पूरी की तैयारी

IPL की सभी 10 टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। टीम मालिकों और कोचिंग स्टाफ ने खिलाड़ियों के चयन के लिए विस्तृत योजना बनाई है, ताकि वे अपने टीम संयोजन को मजबूत कर सकें। इस बार ऑक्शन में बोली के दौरान कई टीमों के मालिक खुद मौजूद रहेंगे, जिससे खिलाड़ियों के चयन में उनका सीधा योगदान होगा।

यह भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News