IPL 2024 KKR vs SRH: केकेआर ने सनराइजर्स को हराकर फाइनल का में मारी एंट्री

0
1
IPL 2024 KKR vs SRH

IPL 2024 KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए क्वालीफायर-1 के मुकाबले में कोलकाता ने सनराइजर्स को 38 गेंद शेष रहते 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही कोलकाता ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है। उसे एक और मौका मिलेगा।

दरअसल, क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम को एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ने का मौका मिलता है। ऐसे में सनराइजर्स का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। वह 24 मई को दूसरा क्वालीफायर खेलेगी।

एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होगी। जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। हो सकता है इसमें जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार फिर केकेआर से फाइनल में भिड़ने का मौका मिले।

कोलकाता नाइट राइडर्स की धमाकेदार जीत

मंगलवार को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने धमाकेदार जीत दर्ज की। केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उसके बल्लेबाज चारों खाने चित नजर आए। सनराइजर्स के धाकड़ बल्लेबाज केकेआर की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए और 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर आउट हो गए।

केकेआर के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आश्चर्यजनक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट निकाले।

चौथी बार फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथी बार आईपीएल में फाइनल का टिकट हासिल किया है। केकेआर की टीम इससे पहले 2012, 2014 और 2021 में फाइनल खेल चुकी है। केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल जीता है। अब वह तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीत सकती है।

यह भी पढ़ें…

Sitamarhi Road Accident: ट्रक की टक्कर से टेंपो के उड़े परखच्चे, 3 की मौत, 6 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here