Homeन्यूज़NZ vs IND: संजू सैमसन और उमरान मलिक को नहीं खिलाए जाने... NZ vs IND: संजू सैमसन और उमरान मलिक को नहीं खिलाए जाने पर हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?
NZ vs IND: हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में सीरीज हराने का दमखम दिखाया है। मंगलवार को सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत मैच को टाई करा लिया और इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 1-0 से जीत ली।
सीरीज का पहला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया था।
इस जीत का श्रेय टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के सिर सज रहा है, लेकिन सीरीज में उनके कुछ फैसले भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, पूरी टी20 सीरीज में संजू सैमसन और उमरान मलिक को मौका नहीं दिए जाने को लेकर हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट की खूब आलोचना हो रही है। नेपियर में तीसरा मैच खत्म होने के बाद जब हार्दिक पांड्या प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उन्होंने इस मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी। हार्दिक ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को यहां मौका नहीं मिला है, उन्हें भविष्य में जरूर मौका मिलेगा।
क्या कहा हार्दिक पांड्या ने ?
हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “पहली चीज तो यह कि कौन क्या कह रहा है इससे वास्तव में हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, यह मेरी टीम है और मैंने कोच के साथ चर्चा करने के बाद ही खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में रखा था। मैं मानता हूं कि कुछ खिलाड़ियों को इस छोटी सीरीज में मौका नहीं मिला है, लेकिन भविष्य में हर किसी को मौका मिलेगा और बहुत लंबा मिलेगा, हमारे पास और मैच होते तो खिलाड़ियों को जरूर आजमाते।”
यह भी पढ़ें…
108