HomeखेलOlympics 2024: इतिहास रचने से चूकी मनु भाकर

Olympics 2024: इतिहास रचने से चूकी मनु भाकर

Olympics 2024: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक-2024 के बीते सात दिन मिले जुले रहे। निशानेबाजी में देश को तीन मेडल मिल चुके हैं जिसमें से दो मनु भाकर ने दिलाए हैं। लेकिन कुछ दावेदार मेडल की रेस से बाहर हो गए जिसमें सबसे बड़ा नाम दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का है। सिंधु से इस बार भी पदक की उम्मीद थी लेकिन वह मेडल की हैट्रिक नहीं लगा सकीं। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी मेडल की आस को तोड़ दिया।

आज खेलों के महाकुंभ का आठवां दिन है। मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंची थीं और उनसे मेडल की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन वह चौथे स्थान पर रहीं। आर्चरी में भी भारत को मेडल की उम्मीद है। दीपिका कुमारी और भजन कौर महिला इंडीविजुअल राउंड में उतरेंगी और इस इवेंट के मेडल मैच आज ही होने हैं।

इसके अलावा मुक्केबाजी में पुरुष खिलाड़ी निशांत देव, गोल्फ में गगनजीत भुल्लर, शुभांकर शर्मा प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे। निशानेबाजी में विमंस स्कीट राउंड की शुरुआत होगी, जिसमें महेश्वरी चौहान और राइज ढिल्लन चुनौती पेश करेंगी।

यह भी पढ़ें…

सस्ते दामों में! 8GB रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ Oppo F27 Pro Plus स्मार्टफोन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News