नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 177 रन से हराकर पहली बार वनडे सीरीज जीती। अफगानिस्तान की जीत में बर्थडे बॉय राशिद खान का अहम रोल रहा। राशिद चोटिल होने के बावजूद खेले और पांच विकेट लेकर अफगानिस्तान को जीत दिलाई।
मैच के बाद राशिद ने अपनी चोट को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैं बस यही सोच रहा था कि किसी तरह आखिर तक मैदान पर रहूं।
राशिद खान ने कहा, “मुझे हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई है, मुझे एक महीने पहले भी चोट लगी थी, मैं काफी बदकिस्मत था लेकिन मैंने अंत तक मैदान पर रहने की पूरी कोशिश की, टीम के लिए जितना हो सके उतना करने की कोशिश की। एक टीम के रूप में हमारे लिए एक बड़ा अवसर है, एक बड़ी टीम के खिलाफ सीरीज जीतना और यही मेरे दिमाग में था। मेरा योगदान महत्वपूर्ण होगा इसलिए मैंने अंत तक मैदान पर रुकने का फैसला लिया था।”
यह भी पढ़ें…
शुभमन गिल ने जड़ा टेस्ट करियर का 5वां शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी