Shubman Gill Century: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शुभमन गिल ने अपना 5वां टेस्ट शतक जड़ दिया है। यह बैक टू बैक टेस्ट क्रिकेट में उनका शतक है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज के आखिरी टेस्ट में उन्होंने सेंचुरी लगाई थी।
ये गिल की WTC में पांचवीं सेंचुरी है। इस शतक के साथ ही गिल अब विराट कोहली, ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल से आगे निकल गए हैं। इन तीनों के नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 4-4 शतक हैं। गिल 119 रन पर नाबाद लौटे। दरअसल, भारत ने दूसरी पारी 287/4 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी। तब गिल 119 रन पर खेल रहे थे। इस तरह भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया है।
बविश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सबसे अधिक शतक ठोकने का रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। 37 साल के रोहित ने WTC में अबतक खेले 33 मैच में 9 बार 100 या उससे अधिक रन बनाए हैं। गिल ने भारतीय पारी के 60वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। यह ओवर मेहदी हसन मिराज ने फेंका था। 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक क्रीज पर रहते हुए 161 गेंदों का सामना किया है और 9 चौके और 3 छक्के लगाए हैं।
इससे पहले, गिल ने चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र में मेहदी हसन मिराज की गेंद पर दो छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया था। 8 मार्च 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में भारत के लिए शतक लगाने वाले गिल पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हसन महमूद ने उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया था। लेकिन गिल ने दूसरी पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को चुप करा दिया है।
गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे और ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 167 रन जोड़े, जिन्होंने टेस्ट में वापसी करते हुए 128 गेंदों पर 109 रन बनाए।
यह भी पढ़ें…
Tirupati Laddu Controversy: मिलावट के आरोप पर TTD का आया जवाब
[…] […]
Thermal and Heat-Resistant Pipes in Iraq At Elite Pipe Factory in Iraq, we pride ourselves on providing the highest quality thermal and heat-resistant pipes. These pipes are designed to withstand extreme temperatures and harsh environments, making them ideal for a variety of industrial and commercial applications. Our thermal pipes are engineered to offer exceptional performance and durability, ensuring long-term reliability even in the most demanding conditions. As one of the best and most reliable factories in Iraq, Elite Pipe Factory guarantees that all our thermal and heat-resistant pipes meet rigorous standards and deliver superior quality. For more information about our products, visit our website at elitepipeiraq.com.