WTC Points Table: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसे कीवी टीम ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है। हालांकि सीरीज हारने के बाद भी टीम इंडिया के पास तीसरा टेस्ट जीतने का अच्छा मौका था। लेकिन टीम 147 रन के लक्ष्य को भी हासिल करने में नाकामयाब रही। इस हार के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में जोर का झटका लगा है।
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि मुंबई टेस्ट से पहले टीम इंडिया पाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर थी। लेकिन मैच हारते ही टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर पहुंच गई। टीम इंडिया ने अब तक 14 मैचों में 8 जीत और 5 हार का सामना किया है और टीम के पास 98 अंक हैं। इसके अलावा टीम का पीसीटी 58.330 है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैचों में 8 जीत दर्ज की है. तीसरे स्थान पर श्रीलंका, चौथे पर न्यूजीलैंड और 5वें पर साउथ अफ्रीका विराजमान है।
इस तरह फाइनल खेल सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। दोनों टीमें एक दूसरे से 5 मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि दोनों टीमों के लिए WTC को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज जरूरी है। लेकिन भारत के लिए तो अब हर हाल में सीरीज जीतना जरूरी हो गया। यहां तक सिर्फ सीरीज नहीं बल्कि टीम इंडिया को 5 में से 4 जीत दर्ज करनी ही कनी पड़ेगा. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म करवाना होगा। तभी WTC फाइनल में टीम इंडिया अपनी जगह बना सकती है। क्योंकि श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दे रही हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए प्रबल दावेदार है।
यह भी पढ़ें…
IIT Dhanbad: IIT के छात्रो का अजीब कारनामा, दीपावली पर लांच किया डस्टबिन राकेट