IPL 2022 : शुक्रवार की शाम हैदराबाद (SRH) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में एहम मुकाबला खेला जाना है। हैदराबाद लगातार अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है अब अपना तीसरा मुकाबला भी जीतने की पूरी चाह बनाए हुए है।
हैदराबाद Hyderabad) की इस आईपीएल (IPL 2022) सीजन 15 की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। टीम ने शुरुआत के अपने दोनों मैच गवां दिए थे। जहां एक तरफ राजस्थान रॉयल्स से हैदराबाद 61 रनों से हारी थी वहीं हैदराबाद अपना दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स से 12 रन से हार गई थी। लेकिन जिस तरह से हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को शानदार तरीके से हराते हुए अपनी पहली जीत हासिल की उसके बाद से हैदराबाद की टीम में अलग ही कॉन्फिडेंस देखने को मिल रहा है।
कोलकाता की टीम दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद खेलने उतरेगी। लेकिन टीम काफी मजबूत है वह पिछले मैच की हार से वापसी करना चाहेगी। गेंदबाजी में उमेश यादव शानदार कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने निराश किया था जहां उन्होंने एक विकेट के एवज में 48 रन लुटा दिए थे। ऐसा ही पैट कमिंस के साथ हुआ इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने चार ओवर में 51 रन लुटा दिया।
संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, श्रेयस गोपाल, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन
कोलकाता नाइटराइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, पैट कमिंस, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें…