श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सोमवार को एक बड़े आंतकी हमले की खबर सामने आ रही है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में एक पुलिस कैंप के पास सुरक्षाबलों की बस पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने एक सशस्त्र पुलिस बटालियन के पास बस पर भारी गोलीबारी की। सूत्रों का कहना है कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हो गए हैं। घटना को लेकर कश्मीर जोन पुलिस की तरफ से भी बड़ी जानकारी सामने आई है।
पुलिस का कहना है कि श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में जेवान के पास आतंकियों ने एक सुरक्षाबलों के वाहन पर फायरिंग की, हमले में 14 जवान घायल हैं। सभी घायल कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सीनियर्स के ऑर्डर के मुताबिक काम किया जा रहा है। आतंकवादियों ने अत्यधिक सुरक्षित इलाके में बस पर भारी गोलीबारी की जहां विभिन्न सुरक्षा बलों के कई शिविर हैं।
यह भी पढ़ें…