Homeन्यूज़Stock Market : ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत, अमेरिकी बाजारों में बढ़त,... Stock Market : ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत, अमेरिकी बाजारों में बढ़त, SGX निफ्टी 17900 के पार
Stock Market : अमेरिकी बाजार गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच दिन की ऊंचाई पर बंद हुए। फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और हेल्थकेयर कंपनियों में तेजी के दम पर Dow Jones 193 अंक चढ़कर बंद हुआ। Nasdaq में 0.60 फीसदी और S&P500 में 0.66 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने महंगाई काबू होने तक दरें बढ़ाने की बात फिर से दोहराई है। बॉन्ड यील्ड उछलकर 3.3% के पार, जेरोम पॉवेल के बयान से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। 21 सितंबर को Fed 0.7% से फिर दरें बढ़ाने का अनुमान है। ECB ने दरों में 0.75% की बढ़ोतरी की। FIIs ने गुरुवार को कैश में 2913 करोड़ रुपये की खरीदारी की DIIs ने कैश में 213 करोड़ रुपये की बिकवाली की।
यह भी पढ़ें….
110