BSP में जाने की अटकलों पर Swami Prasad Maurya ने तोड़ी चुप्पी

Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश की सियासत में फिर हलचल मचाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) में वापसी की अटकलों पर अपनी प्रतिकिया दे दी है। आपको बता दें कि मौर्य ने बसपा जॉइन करने की अटकलों पर बयान देते हुए कहा है कि वो पार्टी में वापसी नहीं करेंगे। उन्हें कहा कि ‘बहुजन समाज पार्टी बाबा साहेब के मिशन से हट गई तो मैं भी वहां से हट गया। अब वहां जाने की कोई संभावना नहीं है।’

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बयान में साफ किया कि वह बाबा साहेब आंबेडकर के मिशन को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी स्पष्ट कर दिया कि मायावती की बसपा अब उनके सिद्धांतों से भटक चुकी हैं। ऐसे में उनकी वापसी की कोई संभावना नहीं है।

क्यों शुरू हुई थीं अटकलें

हाल ही में राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य, जो कभी मायावती के खास सिपहसालार रहे, फिर से बसपा में घर वापसी कर सकते हैं. खबरें थीं कि मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पार्टी नेताओं के बीच बैठक में पुराने नेताओं की घर वापसी के लिए हरी झंडी दे दी है।

सूत्रों के मुताबिक, बसपा के कुछ नेताओं ने हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात भी की थी। हालांकि, मौर्य ने इस मुद्दे पर लंबे समय तक चुप्पी साध रखी थी. मगर उनके इस तजा बयान के बाद अटकलों पर विराम लगता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment