Homeन्यूज़T20 Player of the Year: सूर्यकुमार यादव बने साल के बेहतरीन T20... T20 Player of the Year: सूर्यकुमार यादव बने साल के बेहतरीन T20 खिलाड़ी
T20 Player of the Year: साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका ही परिणाम है कि आईसीसी ने उनका नाम टी20 प्लेयर ऑफ द् ईयर के लिए चुना है। सूर्यकुमार यादव के अलावा इस लिस्ट में तीन और खिलाड़ी जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, इंग्लैंड के सैम करन और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल है।
मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में शानदार बल्लेबाजी की। यही वजह है कि आईसीसी ने उनके साल 2022 का बेहतरीन टी20 खिलाड़ी चुना है। सूर्यकुमार यादव के इस साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो सूर्या ने साल 2022 में 31 टी20 मैच खेला है, इस दौरान उनके बल्ले से 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन निकला है। इतना ही नहीं सूर्या ने इस साल टी20 मैचों में दो शतक और नौ अर्धशतक जड़ा है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव, एक साल में टी20 मैचों में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
दूसरे नंबर पर सिकंदर रजा
वही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिंम्बाब्वे के सिकंदर रजा का नाम है। सिकंदर रजा ने साल 2022 में 24 टी20 मैच खेला है। इस दौरान उनके बल्ले से 735 रन निकले हैं। जबकि उन्होंने 25 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी सैम करन का नाम शामिल है। सैम करन साल 2022 में 19 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 67 रन निकले और 25 विकेट भी उन्होंने अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल है। मोहम्मद रिजवान ने साल 2022 में 25 टी20 मुकाबला खेला है। इस दौरान उनके बल्ले से 996 रन निकला है।
यह भी पढ़ें…
75