ICC T20 विश्व कप 2021 के 40वें मैच मे न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल का अपना टिकट पक्का कर लिया। वहीं, अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने 8 विकेट खोकर 124 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (C), डेवोन कॉनवे (Wk), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (Wk), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी (C), करीम जनत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।
टूर्नामेंट में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम पाकिस्तान से ही पहला मैच 10 विकेट से हार गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने भी उसे एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हरा दिया। ये दो हार टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हुई और अगले दो मैच जीतने के बावजूद उसके हाथ मायूसी ही लगी है। आइए आपको बताते हैं आखिर इस टूर्नामेंट में बेहद ही मजबूत टीम इंडिया ने ऐसी क्या गलतियां कर दी जिनकी वजह से वो अपनी राह भटक गई।
यह भी पढ़ें…