टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्मीदें टूटी! ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी की 5वां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। पांचवें और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज का अंत किया।

तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 162 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे यह मुकाबला रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 10 साल बाद बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही WTC फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लिया है। 10 साल बाद टीम इंडिया को BGT ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा। इतना ही नहीं भारत के लिए अब WTC 2025 फाइनल की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है।

टीम इंडिया के लिए WTC 2025 फाइनल का टूटा सपना

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में जगह बनाए रखने के लिए भारत को यह मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी था। लेकिन, टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण अब WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच से भारत को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल के लिए लगभग तय हो चुकी है।

Read Also:- 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment