Homeन्यूज़Apple के सभी iPhone मॉडल्स में दिसंबर तक मिलेगा 5G सपोर्ट

Apple के सभी iPhone मॉडल्स में दिसंबर तक मिलेगा 5G सपोर्ट

iPhone: Airtel और Jio कंपनियों ने कई शहरों में अपनी 5जी सर्विस को लाइव कर दिया है। एयरटेल यूजर्स को अपने 5जी स्मार्टफोन में 5जी सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है, वहीं जल्द ही जियो 5जी की सर्विस रोलआउट करने वाला है। एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में 5जी सपोर्ट शुरू हो गया है,

जबकि Apple iPhone यूजर्स अभी भी इसका इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि एप्पल कंपनी आने वाले महीनों में अपने आईफोन में 5जी सपोर्ट रोलआउट करने वाली है।

ET Telecom की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Apple कंपनी दिसंबर महीने तक अपने iOS software में 5G अपडेट लेकर आने वाली है। इससे पहले इस सुपरफास्ट नेटवर्क पर डिवाइस की टेस्टिंग की जाएगी।

आपको बता दें, Apple iPhone 12 और इससे नए iPhones मॉडल्स ही 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। इससे पुराने मॉडल्स के यूजर्स अब भी 5जी सपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Apple और Airtel के सीनियर एग्जिक्यूटिव इस हफ्ते एक जरूरी मीटिंग करने वाले हैं। इस मीटिंग में आईफोन मॉडल्स में 5जी सपोर्ट रोलआउट करने की टाइमलाइन से जुड़ी बातचीत की जाएगी।

कहा तो यह भी जा रहा है कि एप्पल कंपनी कथित तौर पर अपने कई आईफोन मॉडल्स पर 5जी की टेस्टिंग कर रही है। यह टेस्टिंग दिल्ली और मुंबई शहरों में एयरटेल और जियो दोनों के ही 5जी नेटवर्क के लिए हो रही है। इन सब के अलावा, एक अन्य रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि भारत सरकार Apple और Samsung जैसी दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों पर जोर दे रही है कि वह जल्द से जल्द अपने डिवाइस में सॉफ्टवेयर अपग्रेड कर 5जी सपोर्ट प्रोवाइड करें।

जानकारी के लिए बता दें, 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Indian Mobile Congress (IMC 2022) के पहले ही दिन भारत में 5G सर्विस लॉन्च की थी। जी टेलीकॉम सर्विस का उद्देश्य स्मार्टफोन में अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करना है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News