भारत सरकार का बड़ा ऐलान, इस दिन से शुरू होगी BSNL 5G सर्विस

0
146

BSNL 5G Launch Date in India: भारत के दो सबसे बड़े प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स, रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) ने भारत में 5G सेवाओं को शुरू करना शुरू कर दिया है। BSNL की गाड़ी अभी भी 3G पर ही अटकी हुई है। BSNL ने अभी तक पूरे देश में अपने 4G नेटवर्क को भी लॉन्च नहीं किया है।

हालांकि, अब बीएसएनएल के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बीएसएनएल जनवरी 2023 तक में पूरे देश में अपनी 4जी सेवाओं को शुरू कर देगा और फिर अगस्त 2023 तक 5जी सर्विस को भी रोल आउट कर दिया जाएगा।

BSNL 5G Launch Date in India

वैष्णव ने बीएसएनएल के 5जी लॉन्च प्लान की घोषणा की और कहा कि अगले साल अगस्त तक बीएसएनएल 5जी लॉन्च करेगी। इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बीएसएनएल इन-हाउस टेक्नोलॉजी की मदद से 4जी और 5जी लाने पर काम कर रही है।

इसके लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और सरकार का सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) बीएसएनएल में स्वदेशी 4जी कोर टेक्नोलॉजी लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। बीएसएनएल का लक्ष्य बीटा परीक्षण के सफल समापन के बाद 15 अगस्त, 2023 से 5जी नेटवर्क लॉन्च करना है।

BSNL 5G Services

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि 5जी सर्विस के लिए बीएसएनएल यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2023 तक बीएसएनएल की 5जी सर्विस भी लॉन्च होने की उम्मीद है। अगर ऐसा हो गया तो बीएसएनएल यूजर्स के लिए काफी अच्छी चीज होगी। बीएसएनएल की सर्विस ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ही करते हैं। ऐसे में अगर अगस्त 2023 तक बीएसएनएल 5जी सर्विस लॉन्च होती है, तो इसमें कोई शक नहीं कि फिर गांव में रहने वाले लोग भी हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले पाएंगे।

WhatsApp, Facebook और Telegram को लेना होगा लाइसेंस

5G सेवाओं को रोलआउट करने के अलावा, मंत्रालय इस क्षेत्र के नियामक और कानूनी पहलुओं को मजबूत करने के लिए भारतीय दूरसंचार विधेयक 2022 के मसौदे पर भी काम कर रहा है। दूरसंचार विभाग ने आवाज, वीडियो और डेटा सहित संचार सेवाओं के लिए सरकार से लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है।

यह भी पढ़ें… 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here