BSNL ने पेश किए ये प्लान, Jio-Airtel-Vi के छुड़ाए छक्के!

0
189

BSNL Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने सस्ते प्लान को लेकर लोगों के बीच प्रसिद्ध है। ऐसे में प्रसिद्ध प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के लिए मुसीबत बढ़ जाती है। इन सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्लान्स को लेकर टक्कर होती रहती है।

BSNL ने लॉन्च किए दो प्रीपेड प्लान

बीएसएल ने दो प्रीपेड प्लान भारत में लॉन्च किए है। पहला प्लान 300 रुपये से कम (BSNL Plans under 300) है तो दूसरा 800 रुपये से कम (BSNL Plans under 800) है। दोनों ही प्लान अधिक बेनिफिट्स के साथ है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

BSNL का 800 रुपये से कम का प्लान

बीएसएनएल की ओर से 800 रुपये से कम कीमत में 769 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया गया है। इस प्लान में कंपनी अपने 269 रुपये वाला प्लान के जैसे बेनिफिट्स देती है। आप इसमें भी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

साथ ही Eros Now Entertainment, Lystn Podcast, Challeger Arena गेम्स, Hardy Mobile Game, Lokdhun और Zing का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों प्लान में बस इतना फर्क है कि 269 रुपये में सिर्फ 30 दिनों की वैधता है और 769 रुपये वाले इस प्लान में 90 दिनों की वैधता है।

BSNL का 300 रुपये से कम का प्लान

बीएसएनएल की ओर से 300 रुपये से कम कीमत में 269 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया गया है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा समेत हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Lokdhun और Zing का एक्सेस भी मिलता है।

सिर्फ इतना ही नहीं, आप 269 रुपये के इस प्लान में Eros Now Entertainment, Lystn Podcast, Challeger Arena गेम्स, Hardy Mobile Game की भी सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here