Google Pixel Fold 2 की डिटेल लीक, जानें खासियत

0
4
Google Pixel Fold 2 की डिटेल लीक, जानें खासियत
Google Pixel Fold 2 की डिटेल लीक, जानें खासियत

Google Pixel Fold 2: आपको बता दे कि गूगल ने पिछले साल मई के महीने में अपना पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन पिक्सल फोल्ड लॉन्च किया था। वहीं, अब ब्रांड अपने दूसरे फोल्डेबल फ्लैगशिप फोन Google Pixel Fold 2 को पेश कर सकता है।

हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसकी डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें कुछ तगड़े अपडेट होने वाले हैं। आइए, आगे आपको गूगल पिक्सल फोल्ड 2 के ताजा लीक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Google Pixel Fold 2 Specifications

सूत्रों के अनुसार आने वाला पिक्सेल फोल्ड 2 मोबाइल टेंसर जी4 चिपसेट से लैस हो सकता है। जिसका कोडनेम “ज़ुमाप्रो” है। माना जा रहा है कि कंपनी कुछ महीनों से Tensor G3 चिपसेट के साथ प्रोटोटाइप का परीक्षण कर रही थी।

पिक्सेल फोल्ड 2 चिपसेट की डिटेल के साथ यह भी खुलासा हुआ है कि प्रोटोटाइप टेस्टिंग 16GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ की जा रही है।

कंपनी आमतौर पर अपना हार्डवेयर इवेंट सितंबर या अक्टूबर में शेड्यूल करती है। यानी कि यह डिवाइस अक्टूबर के महीने में आने की उम्मीद की जा सकती है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here