HTC U23 Smartphone: 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ स्टाइलिश फोन, जानिए खासियत

0
62

HTC U23 Smartphone: एचटीसी के स्मार्टफोन शाओमी और ओपो को टक्कर देने के लिए एचटीसी ने अपने दो बेहतरीन फोन लॉन्च किये हैं। कंपनी ने ताइवान में U23 और U23 Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करते हैं।

HTC U23 Smartphone के क्या है फीचर्स

यह स्मार्टफोन Aqua Blue और Roland Violet कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। U23 सिंगल 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया गया है। HTC U23 Pro के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 16,990 (लगभग 45,500 रुपये) और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 17,990 (लगभग 48,200 रुपये) है।

HTC launches U23 series as it emerges from the dead

यह स्मार्टफोन Coffee Black और Muxer White में उपलब्ध है। लिमिटेड पीरियड लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की खरीद पर फ्री HTC True वायरलेस ब्लूटूथ हेडसेट II दिए जा रहे हैं जो कि सिर्फ 30 मई तक ही उपलब्ध होंगे. इन दोनों फोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,600mAh की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिटं सेंसर दिया गया है।

HTC U23 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं HTC U23 Pro में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here