Infinix Hot 20 सीरीज 6 अक्टूबर को होगी लॉन्च

0
300

Infinix : Infinix Hot 12 Series के स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में कंपनी ने लॉन्च कर दिया था। अब ब्रांड Hot 20 Series लाने के लिए तैयारी में है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि 6 अक्टूबर को वह एक इवेंट होस्ट करने वाली है और इसमें Infinix Hot 20 Series को पेश किया जाएगा। ब्रांड ने एक टीजर जारी करके इसकी जानकारी दी है। टीजर में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। हालांकि, अभी यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि कंपनी इस सीरीज के तहत कितने समार्टफोन लॉन्च करेगी।

फोन में मिलेंगे ये दमदार स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि Infinix Hot 20 में 6.78 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और यह Full HD+ रेजलूशन के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 चिपसेट दिया जाएगा। इसमें 8GB RAM के साथ 5GB तक वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलवा डिवाइस 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। इसके अलावा कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है।

Infinix Hot 20 5G Spotted On Certification Website; Launch Imminent

डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है डिवाइस

इस फोन को Infinix Hot 12 के सक्सेसर के रूप में लाया जा रहा है। बता दें कि Infinx Hot 12 में 50MP डुअल रियर कैमरा मिलते हैं। इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस कारण उम्मीद की जा रही है कि Infinix Hot 20 में भी कंपनी 50MP डुअल रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी दे सकती है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है। आगे आने वाले समय कंपनी इसके बारे में अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here