Homeन्यूज़Itel A60s: 8GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन लॉन्च, जाने इसकी खसियत

Itel A60s: 8GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन लॉन्च, जाने इसकी खसियत

Itel A60s: Itel कम्पनी ने अपने नए स्मार्टफोन Itel A60s को भारतीय मार्केट में उतार दिया है। Itel A60s स्मार्टफोन देश का सबसे सस्ता 8 जीबी रैम वाला फोन होगा। वही Itel A60s की कीमत भी 7,000 रुपये से कम है।

Itel A60s फीचर्स

Itel A60s फोन के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,612 पिक्सल है। डिस्प्ले का पैनल IPS LCD है और स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और टच सैंपलिंग रेट 120Hz है। फोन के साथ एंड्रॉयड 12 मिलेगा। इसके अलावा इसमें Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 4 जीबी वर्चुअल रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है।

itel a60s launched indias first 8gb ram smartphone under rs 6500 - Tech news hindi - 8GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन लॉन्च, कीमत मात्र ₹6299; दिखने में भी धांसू

Itel A60s कैमरा

वही अगर कैमरे सेटअप की बात की जाये तो Itel A60s फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस AI है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है। बैटरी को लेकर 7.5 घंटे के बैकअप का दावा है।

5,000mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ आया ये धांसू फोन, प्राइस सिर्फ 6,299 रुपये

Itel A60s की कीमत

Itel A60s की कीमत 6,499 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन को शैडो ब्लैक, मूनलाइट वॉयलेट और ग्लेशियर ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। Itel A60s की बिक्री 12 जुलाई से अमेजन इंडिया और रिटेल स्टोर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News