Lava Yuva 2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत मात्र सात हजार

0
2

Lava Yuva 2: भारत में लावा कम्पनी ने बेहद कम बजट में अपना Lava Yuva 2 स्मार्टफोन को मार्केट में उतर दिया हैं। यह फ़ोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में Unisoc T606 SoC दिया गया है। डिवाइस में 3 जीबी रैम दी गई है और 64 जीबी स्टोरेज है। कीमत और फीचर्स।

Lava Yuva 2 के फीचर्स

लावा युवा 2 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 12 पर रन करता है। इसमें 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है और 290ppi पिक्सल डेंसिटी है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच है जिसमें कटआउट में सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें ऑक्टाकोर Unisoc T606 SoC दिया गया है। जिसे 3 जीबी रैम के साथ पेअर किया गया है। वर्चुअल रैम 6 जीबी तक सपोर्टेड है।

Lava Yuva 2

 

Lava Yuva 2 कैमरा

इस फोन 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें LED फ्लैश है। कैमरा में कुछ प्रीलोडेड मोड भी दिए गए हैं। जिसमें HDR, पोर्ट्रेट, ब्यूटी, स्लो मोशन आदि शामिल है। फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह 5000mAh बैटरी से लैस है। सिंगल चार्ज में फोन 600 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है।

Lava Yuva 2 की कीमत

Lava Yuva 2 की भारत में कीमत 6,999 रुपये है। इसमें कंपनी ने सिंगल वेरिएंट निकाला है जो कि 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन को ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन, और ग्लास लेवेंडर में पेश किया गया है। इसे Lava e-store से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here