‘मेड-इन-इंडिया’ Mivi Model E स्मार्टवॉच लॉन्च, 1299 में मिलेंगे दमदार फीचर्स

0
112

Mivi Model E स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टवॉच पिंक, ब्लू, रेड, ग्रे, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा पानी की बौछारों से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग भी दी गई है। साथ ही इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड व सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक की बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Mivi Model E specifications

खूबियों की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की HD टच-स्क्रीन दी गई है। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 nits है। साथ ही इसमें 50 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं, जिसे आप Mivi app के जरिए बदल सकते हैं। इसके अलावा, वॉच में जैसे कि हमने बताया 120 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। पानी की बौछारों से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग भी दी गई है।

हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो इस वॉच में स्टेप काउंट्स, स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट-रेट ब्लड प्रेशर, ऑक्सिजन सैचुरेशन व एक्सरसाइज डेटा आदि मिलता है। महिला यूजर्स के लिए इस वॉच में मैनस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है। इन सभी फीचर्स को आप Mivi app के जरिए भी एक्सेस कर सकते हैं। वॉच को Android व iOS दोनों डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है।

Mivi Launched Model E Smartwatch In India

Mivi Model E वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट मिलता है। वॉच में 200mAh lithium polymer बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है। वहीं, स्टैंडबाय पर यूसेज 20 दिन तक की मिलती है। वॉच को फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है।

 Mivi Model E स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों के साथ कम्पैटिबल है. यह स्मार्टवॉच फुल म्यूजिक कंट्रोल, डायल सेलेक्शन, मैसेज पुश, डेली अलार्म , फोटो कंट्रोल और मौसम की जानकारी भी प्रदान करती है. इतना ही नहीं यह 28 भाषाओं को सपोर्ट बी करती है.

डिजाइन की बात करें, तो Mivi Model E स्मार्टवॉच में सिलिकॉम स्ट्रैप और स्टेनलेस-स्टील दिया गया है। स्मार्टवॉच के नाते इस वॉच के जरिए आपको म्यूजिक कंट्रोल, डायल सिलेक्शन, मैसेज नोटिफिकेशन, अलार्म व वैदर अपडेट मिलता है। यह वॉच 28 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करती है।

Mivi Model E Price

 स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले से लैस है. वॉच में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी दी गई है और इसमें चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक लाइन के साथ 200 एमएएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी है. स्मार्टवॉच में प्री-इंस्टॉल वर्कआउट मोड जैसे साइकिलिंग, जॉगिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, योगा और अन्य शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच 1.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और 5-7 दिनों तक चलती है. इसमें 20 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी मिलता है. यह 120 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है.

कंपनी ने Mivi Model E वॉच की कीमत महज 1,299 रुपये सेट की है। इस वॉच को खरीद के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है, जिसे आप कंपनी की वेबसाइट और Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। इस वॉच में कंपनी ने 6 कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जो हैं- Pink, Blue, Red, Grey, Green और Black।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here