Motorola Razr 40 Ultra जल्द होगा लॉन्च, जाने इसकी खसियत

0
1149

Motorola Razr 40 Ultra: मोटोरोला का फोल्डेबल फोन अगले महीने लॉन्च होने वाला है। मोटोरोला रेजर 2022 के सफल होने के बाद कंपनी ने इसका अपग्रेड वर्जन मोटोरोला रेजर 2023 मॉडल पेश करने का फैसला लिया है। कंपनी की ओर से पहले ही पुष्टी कर दी जा चुकी है। Moto Razr 40 Ultra 2023 को विश्व स्तर पर 1 जून को लॉन्च करेगा।

Motorola Razr 40 Ultra Specs (Leaked)

[the_ad id=”3113″]

लीक जानकारी के मुताबिक मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 6.9 इंच का फुल-एचडी+ पोलेड इनर डिस्प्ले होगा, जिसमें (2640 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। इस फोन में अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी बड़ा बाहरी डिस्प्ले हो सकता है। एक लीक के मुताबिक फोन में 3.5 इंच का बाहरी डिस्प्ले मिलेगा।

Motorola Razr 40 Ultra lộ ảnh render rõ nét, có màn hình phụ khổng lồ

[the_ad id=”2734″]

इसके क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ संचालित होने की उम्मीद है। आउट-ऑफ-द-बॉक्स ये फोन एंड्रॉइड 13 को बूट कर सकता है। लिस्टिंग के अनुसार हैंडसेट के यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस होने की संभावना है। ये 5जी, एनएफसी और ई-सिम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

New Motorola Razr leak shows how useful the massive cover display can be | Android Central

वही इस स्मार्टफोन में कैमरे की बात की जाये तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें दो 13-मेगापिक्सल सेंसर होने की संभावना है। जबकि, फ्रंट में 32-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा हो सकता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 3,800mAh की बैटरी हो सकती है।

[the_ad id=”3113″]

लिस्टिंग की मानें तो फोन का सिंगल वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज लॉन्च हो सकता है। इस फोन के तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और वीवा मैजेंटा कलर होने की उम्मीद है। इस फोन की कीमत का खुलासा सऊदी की रिटेल साइट लिस्टिंग से हुआ है। यहां पर मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की कीमत SAR 3,999 (लगभग 88,400 रुपये) है।

यह भी पढ़ें…

[the_ad id=”2734″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here