HomeTechOnePlus 12 स्मार्टफोन का लुक आया सामने, फीचर्स भी हुए लीक
OnePlus 12 स्मार्टफोन का लुक आया सामने, फीचर्स भी हुए लीक
OnePlus 12: वनप्लस 11 प्रो के लॉन्च से पहले OnePlus 12 के बारे में कई फीचर्स सामने आये हैं। वनप्लस के इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन का रेंडर लीक हुआ है, जिसमें फोन की ओवरऑल डिजाइन दिख रही है। इस स्मार्टफोन के चार्जिंग फीचर और डिस्प्ले की डिटेल्स पिछले दिनों सामने आई थी।
OnLeaks ने OnePlus 12 के रेंडर्स लीक किए हैं। इस फोन की डिजाइन में ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिलेगा। फोन में अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन दाईं और दिया गया है। वहीं, इसके लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स मिलेंगे। फोन के बैक पैनल में ग्लॉसी ब्लैक कलर और सैंडस्टोन फिनिशिंग मिलेग। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले के चारों ओर पतले बेजल्स देखने को मिलता है।
फोन के डिस्प्ले के बीच में सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, बैक पैनल में वही सर्कुलर रिंग दिया जाएगा, जिसमें दो रेगुलर सेंसर और एक पेरीस्कोप सेंसर देखने को मिल सकता है। सर्कुलकर कैमरा मॉड्यूल के साथ LED फ्लैश भी देखा जा सकता है।
OnePlus 12 फीचर्स
टिप्सटर Digital Chat Station ने इस फोन के फीचर्स लीक किए थे। यह फोन 150W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2K कर्व्ड OLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है। फोन के डिस्प्ले में बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए बड़ी स्क्रीन मिलेगी।
वनप्लस के इस फोन में 6.7 इंच का OLED QHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है। फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS पर काम कर सकता है।
यह भी पढ़ें…