Oppo A98 5G: स्मार्टफोन ब्रैंड ओपो (OPPO) ने उसकी A सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। चीनी ब्रांड का यह मिड बजट स्मार्टफोन मलेशिया में पेश किया गया है। ओप्पो के इस फोन के बारे में कई दिनों से लीक रिपोर्ट सामने आ रही थी इस फोन का लुक और डिजाइन साल की शुरुआत में भारत में पेश हुए Oppo Reno 8T की तरह है। यह स्मार्टफोन बड़े फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 256GB स्टोरेज जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है।
Oppo A98 5G के फीचर्स
ओप्पो का यह स्मार्टफोन 6.72 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में सेंटर-अलाइंड पंच-होल डिजाइन दिया गया है। इसका डिस्प्ले फुल एचडी प्लस (FHD+) रेजलूशन को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की RAM को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं। वहीं, स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Oppo A98 5G Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन को 5 मिनट चार्ज करे 6 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का माइक्रो लेंस मिलेगा। यह फोन 40x डिजिटल जूम फीचर को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
Oppo A98 5G की कीमत
ओप्पो ने इस फोन की आधिकारिक कीमत अभी घोषित नहीं की है। हालांकि, इसे मलेशिया के ई-कॉमर्स वेबसाइट पर RM1399 (लगभग 25,795 रुपये) की कीमत में लिस्ट किया गया है। फोन का एक ही 8GB RAM + 256GB वेरिएंट फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- Dreamy Blue और Cool Black में आता है।