Oppo Reno 8T: 108MP कमरे के साथ जल्द लॉन्च होगा ये जबरदस्त स्मार्टफोन, देखिए फीचर्स

0
222

Oppo Reno 8T: पिछले साल लॉन्च हुए Reno 8 सीरीज के इस फोन का एक टीजर सामने आया है। ओप्पो का यह फोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में उतर सकता है। कुछ दिन पहले ओप्पो के इस अपकमिंग मिड बजट फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं। इस फोन का 4G और 5G वेरिएंट बाजार में उतारा जा सकता है। टिप्सटर पारस गुगलानी ने इस फोन का एक पोस्टर लीक किया है, जिसमें फोन के प्री-ऑर्डर की डिटेल सामने आई है। इसके अलावा इस पोस्टर में Notify Me भी दर्ज किया गया है। जबकि, स्क्रीनशॉट से यह साफ नहीं है कि यह किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऑफिशियल वेबसाइट की है। आइए, जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में…

Oppo Reno 8T के फीचर्स

सामने आए रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo Reno 8T 5G में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 10-bit डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। ओप्पो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज फीचर मिलेगा। ओप्पो का यह फोन 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Oppo Reno 8T 5G में 4,800mAh की बैटरी और 67W वायर्ड चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। ओप्पो के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। ओप्पो का यह फोन Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर करेगा। हलांकि, अभी तक कीमत का खुलासा नहीं हुआ है

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here