Philips: फिलिप्स कंपनी ने Philips 4K Ambilight TV लॉन्च कर दिया है जो कि 48-इंच से लेकर 65-इंच तक डिस्प्ले ऑप्शन में उपलब्ध है। वाइब्रेंट कलर्स जैसे OLED पैनल के साथ आने वाली सामान्य फीचर्स के अलावा यह टीवी फोटो को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए AI के साथ P5 पिक्चर इंजन का इस्तेमाल करता है।
Philips 4K Ambilight TV के फीचर्स
Philips 4K Ambilight OLED708 TV में 4K अल्ट्रा एचडी OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले गेमिंग के शौकीन और एक्शन वाली फिल्मों या गेम लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। पी5 एआई परफेक्ट पिक्चर इंजन एडवांस इमेज प्रोसेसिंग एल्गोरिदम को कस्टमाइज करके फोटो की क्वालिटी को बढ़ाता है।
इसके अलावा यह डॉल्बी विजन, एचडीआर10+ और एचएलजी समेत एचडीआर फॉर्मेट का सपोर्ट करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपको अपनी एचडीआर कंटेंट का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। डिजाइन के मामले में टीवी में एक स्लीक मेटल बेजल फ्रेम और साटन क्रोम स्टिक है जो कि इसे मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देते हैं।
ऑडियो की बात की जाए तो इसमें 40W की आउटपुट पावर के साथ 2.0 चैनल ऑडियो सिस्टम है, जो साफ और इमर्सिव साउंड प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4 एचडीएमआई पोर्ट, 3 यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट शामिल है। यह टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसमें यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी + जैसे लोकप्रिय ऐप प्री-लोडेड आते हैं।
Philips 4K Ambilight TV की कीमत
नोटबुकचेक की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी में 48-इंच मॉडल को 15% की छूट के बाद €1,499 (करीब 1,35,017 रुपये) के बजाय €1,279 (करीब 1,15,202 रुपये) में खरीदा जा सकता है। जर्मनी में 55-इंच मॉडल पर 20 प्रतिशत की छूट है, जिसके बाद कीमत €1,799 (करीब 1,62,039 रुपये) से €1,444 (करीब 1,30,060 रुपये) हो जाएगी। 55-इंच मॉडल जल्द ही यूके में उपलब्ध होगा। यूके में 65-इंच मॉडल की कीमत £1,607 (करीब 1,69,953 रुपये) और जर्मनी में €1,898 (करीब 1,70,951 रुपये) है।