Homeन्यूज़POCO F5 Pro 5G स्मार्टफोन 64MP कैमरे के साथ हुआ लांच POCO F5 Pro 5G स्मार्टफोन 64MP कैमरे के साथ हुआ लांच
POCO F5 Pro 5G: पोको अपने F5 सीरीज को आज मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह F5 5G और F5 Pro 5G को 9 मई को यानि आज लॉन्च करेगी। F5 को फिलहाल यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया जा रहा है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि F5 Pro फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं होगा।
Poco F5 Pro Specifications
Poco F5 Pro फोन में 6.67 इंच का AMOLED WQHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रेजलूशन 3200 x 1440 पिक्सल होगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 12GB RAM के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, फोन की स्टोरेज में 256GB और 512GB ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही यह फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 64MP का Omnivision OV64B प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 16MP का मिलेगा। Poco F5 फोन की बैटरी 5,160mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें…
0