HomeTech10 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Realme C53 स्‍मार्टफोन

10 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Realme C53 स्‍मार्टफोन

Realme C53: रियलमी कम्पनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन Realme C53 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा चूका है। इस फोन में कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए हैं। इस फोन में कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया हुआ है।

Realme C53 के फीचर्स

आपको बता दें कि रियलमी के इस फोन में 6.74 इंच एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर यूनीसोक T612 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ ही इस फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है। इस फोन के रैम को 12GB तक वर्चुअली भी बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया है। कंपनी ने इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Realme C53 की कीमत

बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को चैंपियन गोल्डन और चैंपियन ब्लैक रंगों में मार्केट में उतारा है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की शुरूआती कीमत 9999 रुपए रखी है। वहीं इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी है। इस फोन को 26 जुलाई 2023 से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट और कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

इस फोन के शुरुआती खरीदारों को कंपनी 6GB + 64GB वेरिएंट पर 1000 रुपये की छूट भी दे रही है। आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एसबीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर EMI ऑप्‍शंस के साथ-साथ बैंक ऑफर भी उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें…

- Advertisment -

ताजा खबर