Realme C55 के भारत लॉन्चिंग का ऑफिशियल टीजर जारी!

0
97
Realme C55

Realme C55 Smartphone: देश में रियलमी कंपनी ने अपना एक नया C-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है, जिसका नाम रियलमी सी55 (Realme C55) है। कंपनी की ओर से एक नया इवेंट पेज भी रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है।

रियलमी C55 एक iPhone 14 प्रो सीरीज-जैसे डायनामिक आइलैंड की पेशकश करने जा रहा है, जिसे मिनी कैप्सूल कहा जाता है। फोन पहले से इंडोनेशिया मार्केट में उपलब्ध है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी मिल रही है।

इवेंट पेज से रियलमी सी55 के भारत में जल्द लॉन्च होने की संभावना जताई जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि फोन इस महीने के अंत में भारत में आ सकता है। इस कार्यक्रम का टाइटल “एंटरटेनमेंट का चैंपियन” है और ये सुझाव देता है कि डिवाइस जल्द ही आ रहा है। रियलमी सी-सीरीज आमतौर पर ऐसी टैग लाइनों के साथ मार्केट आता है, इसलिए कहा जा सकता है कि ये इवेंट पेज रियलमी सी55 डिवाइस के लिए ही तैयार किया गया है।

Realme C55 Specs

रियलमी सी55 के स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो इसके बारे में इंडोनेशिया में पहले से मौजूद स्पेक्सिफिकेशन्स को देखा जा सकता है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में लॉन्च होने वाला रियलमी सी55 में IPS LCD पैनल स्क्रीन के साथ होगा, जिसमें 6.52-इंच समेत 90Hz रिफ्रेश रेट होगा।

Realme C55 Tipped to Launch in March in India; Key Specifications Revealed  Through Unboxing Video - MySmartPrice

हुड के तहत ये फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। बॉक्स के बाहर ये फोन Android 13-आधारित Realme UI 4.0 स्किन को बूट करेगा।

कैमरे की बात करें तो फोन में PDAF के साथ 64MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा होगा। इसमें 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here