Homeन्यूज़Realme C55 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

Realme C55 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

Realme C55: रियलमी कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी सी55 (Realme C55) लॉन्च किया जा चूका है। डायनामिक आइलैंड फीचर के जरिए फोन की होम स्क्रीन पर ही डेटा यूसेज और चार्जिंग इन्फोर्मेशन देख सकते हैं। ये फीचर खासतौर पर बैटरी, स्टेप काउंट और डेटा यूसेज नोटिफिकेशन देता है। फोन में एक मिनी-कैप्सूल भी है, जो कि एप्पल के डायनामिक आइलैंड फीचर के जैसा है। फोन को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया गया। इससे पहले रियलमी सी33 को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

Realme C55 स्पेसिफिकेशन

रियलमी सी55 में 6.72 इंच का डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 680 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला पहला सी-सीरीज मॉडल है। पंच होल नॉच डिजाइन एक बड़े डिस्प्ले क्षेत्र की ओर ले जाता है। फोन प्रीमियम ओवरऑल लुक और ग्लॉसी कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। यह दो कलर ऑप्शन- सनशॉवर और रेनी नाइट में उपलब्ध है।

Realme C55 कैमरा

रियलमी सी55 मिनी-कैप्सूल पेश करता है। उपयोगकर्ता के मनोरंजन अनुभव को बढ़ाने के लिए फोन में 200% अल्ट्रा बूम स्पीकर भी हैं। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा भी है। रियलमी सी55 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है जो जरूरत पड़ने पर यूजर की तस्वीरों को खूबसूरत बना सकता है। इसके अलावा, रियलमी सी55 सिर्फ 7.89 मिमी मोटाई के साथ अब तक का सबसे पतला रियलमी फोन है।

Realme C55
Realme C55

Realme C55 की कीमत

इसकी बिक्री भारत में 28 मार्च दोपहर 12 बजे से होगी। इस फोन को सन शॉवर और रेनी नाइट वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसकी कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये और 8GB +128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये रखी गई है। रियलमी C55 को realme.com और फ्लिपकार्ट से 27 मार्च तक प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

Realme C55 डिस्काउंट ऑफर

वहीं, अगर आप 28 मार्च के बाद फोन ऑर्डर करते हैं तो 4+64 जीबी वेरिएंट पर 500 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकती है। इसलिए, अगर आप 28 मार्च से 31 मार्च के बीच फोन खरीदते हैं, तो यह 10,499 रुपये और 12,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर आएगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ऑफर चयनित कार्डों पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News