Realme Narzo N53: रियलमी का सबसे पतला स्मार्टफोन भारत जल्द होगा लॉन्च

0
95

Realme Narzo N53: रियलमी कंपनी जल्द ही भारत में अपने सबसे पतले स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर टीज किया है। साथ ही, इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर भी लिस्ट किया गया है, जहां फोन की यूनिफॉर्म बॉडी की झलक दिखेगी।

आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी का यह स्मार्टफोन Narzo N53 हो सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस फोन का मार्केटिंग नाम शेयर नहीं किया गया है। Realme Narzo N53 के टीजर वीडियो में फोन का साइड पैनल दिख रहा है, जिसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है। इसके बगल में वॉल्यूम रॉकर भी दिया गया है। फोन के बैक में दिए गए कैमरा बंप को भी इस टीजर में देख सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह फोन महज 7.89mm मोटा होगा। इसलिए इसे स्लिमेस्ट स्मार्टफोन कहा जा रहा है।

Realme Narzo N53 के लीक स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी नार्जो एन53 के लीक स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर होगा। इसमें 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजुलुशन और पंच होल होगा। फोन में डुअल रियर कैमरा 50MP + 2MP होगा। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here