Samsung Galaxy A54: Samsung ने हाल ही में Galaxy A04s स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी A-सीरीज के नए हैंडसेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे कैमरे की जानकारी मिली है। हालांकि, रिपोर्ट से फोन के अन्य फीचर्स से लेकर कीमत तक का पता नहीं चला है।
कैमरा
Samsung Galaxy A54 स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया जाएगा, लेकिन इससे अन्य कैमरा सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी गैलेक्सी ए54 में डेप्थ लेंस की जगह वाइड एंगल और अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दे सकती है।
बैटरी
Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, यह डिवाइस One UI 4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कीमत
लीक्स के मुताबिक, Samsung Galaxy A54 को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है। फिलहाल, कंपनी की ओर से अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
आपको याद दिला दें कि Samsung Galaxy A53 को कुछ समय पहले ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था। इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये तय की गई है। अब फीचर्स पर आएं तो गैलेक्सी ए53 में 6.5 इंच की सुपर AMOLED इनफिनिटी-ओ स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इसमें पावर के लिए 5nm का Exynos 1280 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।