Samsung Galaxy F14: सैमसंग का दमदार स्मार्टफोन, 6,000mAh बैटरी के साथ जल्द देगा दस्तक

0
85
samsung f14 launch date in india

Samsung Galaxy F14: सैमसंग कंपनी एफ सीरीज के फोन Samsung Galaxy F14 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है। इस फोन को 24 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स की जानकारी भी सामने आ गई है। फोन को 6,000mAh बैटरी और Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। Galaxy F14 5G में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy F14 5G की स्पेसिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक इस यह फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित OneUI 5.0 के साथ पेश किया जाएगा। वहीं फोन में चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ दो साल के लिए OS अपग्रेड मिलेगा। गैलेक्सी F14 5G को 5nm वाले Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। फोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर 6 जीबी रैम के साथ देखा गया है। वहीं फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy F14 5G का कैमरा

वही अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस किया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेफ्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने अब तक फोन के कैमरा फीचर्स का खुलासा नहीं किया है।

Samsung Galaxy F14 5G
Samsung Galaxy F14 5G

Samsung Galaxy F14 5G की कीमत

हालांकि की कंपनी ने फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी F14 5G को भारत में 15 हजार से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। गैलेक्सी F13 को भारत में पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। इसके बेस 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये और 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई थी।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here