Homeन्यूज़200MP के AI कैमरे के साथ Samsung Galaxy S24+ फोन हुआ लॉन्च

200MP के AI कैमरे के साथ Samsung Galaxy S24+ फोन हुआ लॉन्च

Samsung Galaxy S24+: टेक कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ने भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की नई सीरीज को लांच कर दिया है। इस सीरीज का नाम Samsung Galaxy S24+ है वही इस सीरीज के अंतरगत Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus, Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे तीन मॉडल पेश किए गए हैं। आइये जानते है Samsung Galaxy S24+ के स्पेसिफिकेशंस के बारे में

Samsung Galaxy S24 Plus Specifications

अगर हम Samsung Galaxy S24 Plus के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का QHD+डयनमिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz तक का शानदार रिफ्रेश रेट मिल जाता है। यह फोन 3.19 गीगाहर्टज की हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है यानी कि यूजर्स को गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन में बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

वही आपको बता दे कि डिवाइस में गेमिंग लवर को ध्यान में रखते हुए बता 1.5 एक्स वैपर चैंबर दिया है। कंपनी ने इसमें इंटीग्रेटेड लिक्विड टाइप थर्मल इंटरफेस पदार्थ का इस्तेमाल किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस मोबाइल के लिए कंपनी दो स्टोरेज वैरियंट लेकर आई है। जिसमें 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम +512 जीबी स्टोरेज शामिल है।

Samsung Galaxy S24 Plus Camera

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S24 Plus ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल F1.8, FOV 85˚ का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके साथ 10 मेगापिक्सल 3x Optical Zoom, F2.4, FOV 36˚का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का F2.2, FOV 120˚ अल्ट्रा वाइड कैमरा लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 12 मेगापिक्सल F2.2, FOV 80˚ का फ्रंट कैमरा दिया है।

Samsung Galaxy S24 Plus Battery

Samsung Galaxy S24 Plus फोन को चलाने के लिए डिवाइस में लंबी चलने वाली 4900एमएएच बैटरी प्रदान की गई है। इसे चार्ज करने के लिए इस बार कंपनी खास 45वॉट फास्ट चार्जिंग लेकर आई है। ब्रांड का दावा है कि यह फोन 30 मिनट में 65 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

200MP के AI कैमरे के साथ Samsung Galaxy S24+ फोन हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस को कंपनी ने लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रखा है, इसके साथ यह One UI 6.1 पर रन करेगा। यही नहीं डिवाइस में 7 साल के ओएस अपग्रेड और 7 साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।

Samsung Galaxy S24 Plus Price

Samsung Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन को कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। जिसमें 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम +512जीबी स्टोरेज शामिल है। फोन की कीमत की बात करें तो यह डिवाइस 999 डॉलर यानी के करीब 83,000 रुपये में बाजार में आया है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News