Homeन्यूज़Tecno Spark Go 2024 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, मिलेंगे... Tecno Spark Go 2024 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, मिलेंगे iPhone जैसे फीचर्स
Tecno Spark Go 2024: टेक्नो कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2024 को भारत में लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह स्मार्टफोन भारत से पहले मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है।
Tecno कंपनी ने हाल ही में इस फोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया था। साथ ही यह फोन Amazon India पर भी लिस्ट हो चुका है।
Tecno Spark Go 2024 स्मार्टफोन के फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें, तो अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलेगी। फोन Android 13-बेस्ड HiOS 13 पर काम कर सकता है।
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो के इस फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी। चार्जिंग के लिए इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।टक्नो के इस फोन में Apple वाला Dynamic island फीचर दिया जाएगा। डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट मिलेगा, जिसमें नोटिफिकेशन डिस्प्ले होंगी।
Tecno Spark Go 2024 स्मार्टफोन के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 8000 रुपये में दस्तक देगा। बता दें, मलेशिया में यह फोन RM 399 ( लगभग 7,200 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें…
0