BSNL ने jio, Airtel और Vi को कड़ी टक्कर देने के लिए दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 269 और 769 रुपये है। इन दोनों रिचार्ज पैक्स में 28 दिन से ज्यादा की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसके साथ ही प्लान्स में सुपरफास्ट डेटा भी दिया जाता है। आइए बीएसएनएल के नए प्रीपेड प्लान्स के बारे में जानते हैं…
269 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान का नाम STV269 है। इसमें 100SMS के साथ रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। साथ ही, प्लान में BSNL Tunes, Challenges Arena games, Eros Now Entertainment, Lystn Podcast, Hardy Mobile Game, Lokdhun और Zing की सब्सक्रिप्शन भी मिलती है। इसकी वैधता 30 दिन की है।
769 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
कंपनी का यह प्लान STV769 नाम से आता है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा प्लान के साथ BSNL Tunes, Challenges Arena games, Eros Now Entertainment, Lystn Podcast, Hardy Mobile Game, Lokdhun और Zing का एक्सेस मुफ्त में मिलता है। वहीं, इस रिचार्ज प्लान की समय सीमा 90 दिन की है।
इन प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को मिलेगी टक्कर
सबसे पहले जियो की बात करें तो BSNL के प्लान से कंपनी के 299 रुपये वाले रिचार्ज पैक को कड़ी टक्कर मिलेगी। इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS दिए जाते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान के साथ जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का एक्सेस मिलता है। इसकी समय सीमा 28 दिन की है।
TRAI का आदेश
आपको जानकारी के लिए याद दिला दें कि TRAI ने सितंबर में सभी टेलीकॉम कंपनियों को ऐसा रिचार्ज प्लान लॉन्च करने का आदेश दिया था, जिसकी समय सीमा कम से कम 30 दिन की हो। इसके बाद से ही कंपनियों ने 30 दिन वाले रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करने शुरू किए।